
(कोरबा) स्वच्छता ही सेवा - 2025:- स्वास्थ परीक्षण शिविर में बालको, दर्री, सर्वमंगला जोन के सफ ाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों का हुआ स्वास्थ परीक्षण
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
० स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत घंटाघर स्थित सियान सदन में आयोजित हुआ 03 दिवसीय स्वास्थ परीक्षण शिविरकोरबा 25 सितम्बर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा - 2025 अभियान अंतर्गत घंटाघर स्थित सियान सदन में आयोजित किए जा रहे स्वास्थ परीक्षण शिविर के अंतिम दिन नगर पालिक निगम केारबा के बालको, दर्री व सर्वमंगला जोनांतर्गत कार्यरत सफाई मित्रों, स्वच्छता कामगारों व स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। शिविर में नेत्र जांच कैम्प भी आयोजित हुआ तथा नेत्रों की जांच की गई। हेल्थ चेकअप के साथ-साथ आवश्यकतानुसार दवाईयॉं भी उपलब्ध कराई गई। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के अंतर्गत शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में विगत 17 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर तक ÓÓ स्वच्छता ही सेवा -2025 ÓÓअभियान का कुशल संचालन किया जा रहा है। निगम स्वास्थ अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि अभियान की कड़ी में घंटाघर स्थित सियान सदन में निगम के सफाई मित्रों, स्वच्छता कामगारों व स्वच्छता दीदियों के स्वास्थ परीक्षण हेतु 22, 23 व 24 सितम्बर को तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार 24 सितम्बर को निगम के बालको, दर्री व सर्वमंगला जोन के अंतर्गत कार्यरत सफाई मित्रों, स्वच्छता कामगारों व स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ परीक्षण मोबाईल मेडिकल यूनिट के चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ के द्वारा किया गया। शिविर के दौरान स्थल पर नेत्र जांच कैम्प भी लगाया गया था, हेल्थ चेकअप कराने आने वाले लोगों के आंखों की जांच भी चिकित्सकों द्वारा की गई। शिविर में बुखार, मलेडिया, डेंगू, शुगर, लिपिड प्रोफाईल, सी.बी.सी., लीवर, किडनी, पेसाब की जांच, प्रोटीन टेस्ट, बिटामिन बी.'2 जांच सहित 41 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पी.एम.ए.वाई. की दी गई जानकारी - सियान सदन में आयोजित शिविर में भारत सरकार के महत्वपूर्ण अभियान ÓÓ अंगीकार -2025 ÓÓ का काउंटर भी स्थापित किया गया था, शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी. व ए.एच.पी. घटकों की सघन जानकारी निगम के सफाईमित्रों, कामगारों व स्वच्छता दीदियों के साथ-साथ शिविर में आने वाले अन्य लोगों को प्रदान की गई तथा योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त करने, आवेदन को भरकर जमा करने आदि की प्रक्रिया के साथ-साथ संबंधित दस्तावेजों व पात्रता आदि के संबंध में भी आवश्यक जानकारियॉं उन्हें मुहैया कराई गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...