(कोरबा) स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत दैनिक स्वास्थ्य षिविरों का हुआ आयोजन

  • 07-Oct-25 12:00 AM

० 750 सामान्य व 51 मेगा स्पेशिलिस्ट शिविरों में45359 लोगों को पहुंचाया गया स्वास्थ्य लाभ कोरबा 07 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण देखभाल, टीकाकरण और पोषण के प्रति जागरूकता कोबढ़ावा देने, महिलाओं तथा बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के उद्देष्य से 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तकजिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्रों में दैनिक स्वास्थ शिविर आयोजन किया गया।शिविरों में रोगों की पहचान, रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्धन पर ध्यान केन्द्रित कर गैर संचारी रोगों, कैंसर एनिमिया, टीबी, सिकल सेल रोग, मातृ एंव शिशु की जॉंच एवं उपचार किया गया है।साथ ही महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली, जागरूकता के लिए परामर्श सत्र के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। महिलाओं में एनिमिया,पोषण की कमी, महावारी से जुड़ी समस्यायें और सिकल सेल जैसी बिमारियॉं समय पर जॉंच नहीं होने कीवजह से गंभीर रूप ले लेती हैं। इन समस्याओं को दूर करने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत स्वास्थ्यकेन्द्रों में शिविरों का आयोजन कर महिलाओं में बिमारियों की स्क्रीनिंग कर उपचार प्रदान किया गया है।अभियान में प्रतिदिनविभिन्न थीम के अनुरूप षिविर आयोजित हुए जिसमें नारी आरोग्य उत्सव,स्वस्थ किशोरी सशक्त भविष्य, वीमेन वेलनेसवाक डे, मेरा स्वास्थ मेरी शक्ति,पीएम जनमन स्वस्थ पर्व, स्वास्थ्य सम्मेलन दिवस, छतीसगढ़कि महतारीहम सब कि जिम्मेदारी, नारी/अन्नपूर्णा पोषण दिवस,स्वास्थ्य पर्व, स्वस्थ माँ दिवस, स्वास्थ्य संजीवनीकैंप, उत्सव भी स्वास्थ्य भी,दशहरा डे, फैसिलिटेसन डे इत्यादी षामिल है। जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगाये गए 750 सामान्य एवं 51 मेगा स्पेशिलिस्टशिविरों में कुल 45359 लोगों का जॉंच किया गया जिसमें 5200 गर्भवती महिलाओं की जॉंच, 18192 एनिमियाजॉंच,9921 सिकलसेल जॉंच तथा 54 सिकल सेल कार्ड वितरण 1968 टीबी जॉंच, 28483 बीपी जॉंच,27630शुगर जॉंच तथा 2091 कैंसर जॉंच(ओरल, ब्रेस्ट,सर्वाइकल) किया गया। साथ ही 225 वयवंदन कार्ड बने,10 लोगों ने रक्तदान किये124 लोग निक्षयमित्र बनने पंजीकृत हुए तथा 1313 बच्चों को टीकाकृत कियागया।कलेक्टर अजीत वसंत तथा सीएमएचओ ने जिले कीमहिलाओं, नागरिकों, जनप्रतिनिधयों से विभिन्न बिमारियों से ग्रसित व्यक्तियों व क्षेत्र कीमहिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्रों में नियमित स्वास्थ जॉंच कराने हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया है जिससे उनकी स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment