(कोरबा) हसदेव नदी में बहा हाथी का शावक, झाडिय़ों में मिला शव

  • 21-Sep-25 12:00 AM

कोरबा, 21 सितबंर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी के किनारे झाडिय़ों के बीच हाथी के एक शावक का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह शावक नदी पार करने के दौरान बह गया था। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।घटना कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज की है, जहां इन दिनों करीब 54 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। इस दल में कई छोटे हाथी भी शामिल हैं। वन विभाग को आशंका है कि इन्हीं में से एक शावक नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया और केंदई रेंज के ओड़ार बहरा के पास उसका शव बहकर पहुंच गया।रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शावक की मौत नदी की तेज धार में बहने से होने की आशंका है, हालांकि सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा।गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले सखोदा क्षेत्र में एक हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद झुंड के 27 हाथी आगे बढ़ गए थे, और उसी दौरान यह हादसा हुआ हो सकता है।हाथी के बच्चे की मौत से वन विभाग में हलचल मच गई है। विभाग शेष झुंड की निगरानी बढ़ा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment