(कोरबा) हैवी ब्लास्टिंग से हरदीबाजार ग्रामवासियों को पहुंच रही क्षति

  • 21-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 21 सितम्बर (आरएनएस )। कोरबा पश्चिम हरदीबाजार की घनी आबादी क्षेत्र के करीब दीपका कोयला खदान पहुंच चुका है। खदान में प्रतिदिन दोपहर को हो रही हैवी ब्लास्टिंग से लोग दहशत में हैं। दोपहर में एक के बाद एक हुई हैवी ब्लास्टिंग से ग्राम और यहां स्थित मकान दहल उठे। मकानों में निवासरत लोग घरों से बाहर निकल गए।स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक तरफ दीपका प्रबंधन खदान विस्तार के लिए हरदीबाजार का अधिग्रहण कर चुका है और मकान परिसंपत्तियों की नापी सर्वे की जबरदस्ती भी दो बार कर चुका है। जिसका डटकर विरोध ग्रामवासियों ने किया और एसईसीएल के अधिकारीयों को खदेड़ दिया था। शायद इसी का दुष्परिणाम है कि एसईसीएल सब जानते हुए भी कि खदान आबादी क्षेत्र के नजदीक पहुंच गया तो खदान में ब्लास्टिंग की तीव्रता को कम करें, लेकिन इसके ठीक विपरीत दीपका प्रबंधन कोयला उत्खनन करने लगातार चार हैवी ब्लास्टिंग की। जिससे हल्की बारिश होने के बावजूद भी ब्लास्टिंग उपरांत धूल का गुबार उठा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी तीव्रता कितनी रही होगी।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन को दो टूक कह दिया है कि एसईसीएल प्रबंधन हैवी ब्लास्टिंग करना बंद करें अन्यथा सभी ग्रामवासियों को खदान बंद कराने उतरना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एसईसीएल दीपका प्रबंधन की होगी। बार-बार हरदीबाजार में हैवी ब्लास्टिंग से क्षति पहुंच रही है। उसके बाद भी प्रबंधन मनमानी कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment