(कोरबा) घर में चल रहा था मतांतरण, नाराज बस्ती के लोगों ने घेरा

  • 09-Oct-23 12:00 AM

कोरबा 09 अक्टूबर (आरएनएस)। कटघोरा के वार्ड क्रमांक दो में एक युवक पर लंबे समय से मतांतरण करने का आरोप लगाते हुए बस्तीवासियों ने थाना व उसके घर का घेराव कर दिया। जानकारी मिलने पर एसडीओपी व तहसीलदार पुलिस के साथ युवक के घर पहुंचे, तो वहां प्रार्थना कर रहे थे। पुलिस ने किसी तरह समझाइश देकर सभी को घर से बाहर निकाला और युवक को थाना में उपस्थित होने कहा।नगर पालिका के वार्ड क्रमांक दो तहसीलभाठा में रविवार को लोग उस समय भड़क गए जब यहां निवासरत बजरंग के घर से प्रार्थना की आवाज आई। तब मोहल्लेवासियों ने उसके घर का घेराव कर दिया और मोहल्ले के ही श्याम बाई, पिंकी, आशा यादव, कविता, संपत, राजेश, गोकुल समेत लगभग 200 महिला एवं पुरुष थाने का घेराव करते हुए शिकायत की। श्याम बाई, आशा यादव, पिंकी ने थानेदार यादव को कहा कि मोहल्ले में निवासरत बजरंग नामक युवक इसाई मिशनरी का घर में प्रचार करता है और लाउडस्पीकर जोर-जोर से बजाता है। विरोध करने पर आंख में मिर्ची डालने की धमकी देता है। लाउडस्पीकर बजाने से बच्चों की पढ़ाई बाधा उत्पन्न हो रही है। कई बार स्थानीय आरक्षी केंद्र में शिकायत की गईए, पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इससे मोहल्ले वालों में आक्रोश व्याप्त है।माहौल गर्म होने पर कटघोरा एसडीओपी व तहसीलदार को देने के साथ ही थाना प्रभारी अपने बल के साथ महिलाओं को समझाते हुए तहसीलभाठा पहुंचे, तब बजरंग के बाहर दो घंटे से काफी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे। वहीं बजरंग के घर में उपस्थित लोगों द्वारा जोर-जोर भजन कर रहे थे। मौके पर एसडीओपी एवं तहसीलदार पहुंचे और उनके घर से लोगो को एक-एक करके निकाला। इसके साथ ही बजरंग को अधिकारियों द्वारा समझाइ, देते हुए दो दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होने कहा। इसके बाद मोहल्लेवासी भी शांत होकर वापस लौटे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment