
(कोरबा) जटाशंकरी नाले पर पुलिया नहीं होने से लोगो को हो रही परेशानी
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 13 जुलाई(आरएनएस)। जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोपालपुर से नवापारा पहुंच मार्ग पर जटाशंकरी नाला का जलस्तर बढऩे के बाद से 8 किलोमीटर घूमकर ग्रामीणों को ग्राम चैतमा जाना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार लगभग 6 महीना पहले पुलिया निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है। अब बारिश के बाद ही काम शुरू हो सकेगा। जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से जटाशंकरी नाला का जलस्तर बढ़ गया है। लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। नाला पार कर ग्राम डोड़की, सगुना, ठाड़पखना के ग्रामीण चैतमा की ओर आवाजाही करते हैं। साथ ही वहां के हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में पढऩे वाले छात्रों का भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। मगर इन दिनों जलस्तर बढऩे से पुलिया नहीं होने के कारण ग्राम रजकम्मा से चैतमा होते हुए आवाजाही करनी पड़ रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...