(कोरबा) निगम अधिकारी पर जातिगत अपमान करने का लगा आरोप, सफाई कर्मी ने थाना में की शिकायत

  • 13-Jul-25 12:00 AM

कोरबा 13 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम के एक सफाईकर्मी ने असिस्टेंट इंजीनियर के विरुद्ध जातिगत गाली-गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई है।आवेदक ने कोतवाली थाना में एक आवेदन सौंपा हैं। उन्होंने असिस्टेंट इंजीनियर के विरुद्ध जातिसूचक गालियाँ देने और अपमानित करने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में आगे बताया कि वह एक ठेकेदार के अधीन सफाई कार्य करता है। 12 जुलाई को जब वह पुराना बजरंग टॉकीज के पास अपना दैनिक कार्य कर रहा था, तभी वह अपनी गाड़ी से उसके पास आया। वह उससे अकड़ कर बात करने लगा। जब उसने पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं और आश्वासन दिया कि वह काम कर देगा, तो उसने जातिगत गाली-गलौज की। उसने कोतवाली थाना प्रभारी से अपील की है कि गाली-गलौज करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment