
(कोरबा) पुलिस लाइन में हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर शस्त्र पूजा की परंपरा निभाई गयी
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। विजयदशमी के पावन अवसर पर कोरबा जिले के रजगामार रोड स्थित पुलिस लाइन में सनातन धर्म की प्राचीन परंपरा के तहत शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस परंपरा को निभाते हुए पुलिस बल के हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर उनकी विधिवत पूजा की और जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं।शस्त्र पूजन के बाद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हवाई फायरिंग की, जिसके माध्यम से हथियारों की टेस्टिंग भी की गई। इस अवसर पर जिला पुलिस बल के सभी सीएसपी, डीएसपी, थानेदार और जवान उपस्थित रहे। धार्मिक मान्यता के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शस्त्र पूजा करने से युद्ध में अजेय होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, प्रत्येक वर्ष पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा की परंपरा निभाई जाती है। हम ईश्वर से शांति व्यवस्था बनाए रखने और समाज की सुरक्षा के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...