(कोरबा) बस चालकों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की उठ रही मांग

  • 13-Jul-25 12:00 AM

कोरबा 13 जुलाई (आरएनएस)। युवा कांग्रेस बांकीमोंगरा के कार्यकर्ताओं ने एसईसीएल कुसमुंडा एरिया कार्यालय व कुसमुंडा थाना में ज्ञापन सौंपा है, जिसमें विद्यालयीन बसों के चालकों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से नियमित अल्कोहल जांच की मांग करी है। साथ ही गायत्री मंदिर चैक के पास संचालित मीट की दुकानें व सब्जियों की दुकानों को आदर्श नगर के साप्ताहिक बाजार में स्थानांतरित कराने, संभावित हादसे को रोकने रोड किनारे सूखे पेड़ को हटाने व पानी निकासी व्यवस्था में सुधार की मांग भी करी है।युवा कांग्रेस बांकीमोंगरा के उपाध्यक्ष जयंत चंद्रा ने कहा है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस बांकीमोंगरा के महासचिव अंकुर देवांगन, अध्यक्ष कुणाल आजाद, सेवादल ओबीसी आयोग के सचिव धनंजय दीवान, उपाध्यक्ष भुवेश, महासचिव नीरज बंजारे सहित अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment