(कोरबा) बिजली कंपनी में कर्मचारियों की रुकी पदोन्नति

  • 13-Jul-25 12:00 AM

० तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों के पुनर्गठन की मांग कोरबा 13 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों के पुनर्गठन की मांग एक बार फिर जोर पकडऩे लगी है। वर्षों से इस मांग के लंबित रहने के चलते बड़ी संख्या में कर्मचारियों की पदोन्नति रुकी हुई है, जिसके कारण उनको आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ऐसे में कर्मचारियों में निराशा भी देखी जा रही है। कंपनी के कर्मचारी संगठनों का कहना है कि वर्ष 2018 में बिजली कंपनी में अधिकारियों के पदों का पुनर्गठन किया गया था। उस समय कर्मचारियों को भी यह उम्मीद थी कि जल्द ही उनके पदों का भी पुनर्गठन होगा और उन्हें पदोन्नति का अवसर मिलेगा। लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है।कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे हैं, लेकिन प्रबंधन की ओर से इस दिशा में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। इससे कर्मचारियों का मनोबल गिरने के साथ ही उनकी कार्य क्षमता पर भी असर पड़ता है। प्रबंधन से मांग की गई है कि कर्मचारियों के हित में लंबित पद पुनर्गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए, जिससे पात्र कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिल सके। बिजली कर्मचारी संघ का कहना है कि कर्मचारियों के पदों के पुनर्गठन की मांग के मुद्दे पर हाल ही में प्रबंधन द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। संगठन की मांग पर ही प्रबंधन द्वारा कमेटी का गठन करते हुए संघ के पदाधिकारियों से इस विषय पर सलाह मांगी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment