
(कोरबा) लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने सेवा सप्ताह ÓÓफू ड फ ॉर हंगरÓÓ के तहत् किया खिचड़ी वितरण
- 06-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 06 अक्टूबर (आरएनएस)। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह फूड फॉर हंगर के तहत् दिनांक 5 अक्टूबर शनिवार को लायंस चैक में खिचड़ी वितरण किया गया। जिसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन मधु पाण्डेय व अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े ने किया।कार्यक्रम में पीएमजेएफ लायन जयप्रकाष अग्रवाल, लायन रविषंकर सिंह, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल, लायन नन्दकिषोर अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन राजेन्द्र डागा, लायन रमेष शर्मा एवं अन्य लायन सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
Related Articles
Comments
- No Comments...