(कोरबा) 1463.10 लाख से होगा एमपी नगर में सीवरेज लाइन का काम

  • 30-Nov-24 12:00 AM

० कई वर्षों से बनी हुई है परेशानी, नागरिकों को मिलेगी राहतकोरबा 30 नवम्बर (आरएनएस)। म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कोरबा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कायम सीवरेज लाइन की समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। लगातार इसके समाधान को लेकर न केवल मांग की जा रही है बल्कि अधिकारियों के ध्यान में इस विषय को लाया गया है । काफी समय से चल रहे प्रयासों के परिणाम अब जाकर आ सके हैं। महाराणा प्रताप नगर और एक अनिवार्य में सीवरेज लाइन का निर्माण करने के लिए नगरी प्रशासन मंत्रालय ने एक प्रस्ताव को स्वीकृत किया है। इस काम पर 1463.10 लाख खर्च होंगे।जानकारी में बताया गया है कि 15वें वित्त आयोग अंतर्गत मूलभूत सेवाओं हेतु विभिन्न कार्य किए जाते हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी सेवाएं इसमें शामिल की गई है । इसके अंतर्गत विकास मुल्क प्रस्ताव को लेने के साथ इनकी समीक्षा करते हुए अगली कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सरकार के द्वारा महाराणा प्रताप नगर और शिवाजी नगर में सीवरेज लाइन से संबंधित समस्या का समाधान किया जाना तय किया गया है। इस बारे में मंत्रालय नगरी प्रशासन विभाग की ओर से प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए आवश्यक राशि प्रदान की गई है । पत्र में बताया गया है कि संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास के आदेश क्रमांक/15वां वित्त/2533 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 15.07.2021 तथा भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुये, तालिका-01 में उल्लेखित सीवर लाईन कार्य हेतु टाईड ग्राण्ट अंतर्गत शेष राशि रू. 1850.08 लाख में से राशि रू. 1410.63 लाख की अनुमति दी गई है। कहा गया है कि संचालनालय एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं वर्षवार प्राप्त होने वाले आबंटन एवं वित्तीय सीमा के अंतर्गत संपादन किये जाने की शर्त पर उपरोक्त कार्य की अनुमति प्रदान की जाती है।सूत्रों के अनुसार 15वें वित्त आयोग से संपन्न होने वाले कार्य केन्द्र प्रवर्तित योजना होने के कारण छ.ग. नगर पालिका (मेयर इन कौंसिल ध् प्रेसीडेंट इन कौंसिल के कामकाज संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों एवं कर्तव्यों) नियम 1998 यथा संशोधित 18 मई 2022 के प्रावधान, संचालनालय के पत्र क्र./2018/1154, दिनांक 09/07/2018 में प्राधिकृत अभियंता से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने एवं छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर के आदेश क्र. एफ 05-36/2016/18, दिनांक 09 नवम्बर 2016 के अनुरूप प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त कर विहित प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्य करावें। नगरी प्रशासन विभाग से अनुमति जारी होने के बारे में सूचना मिलने पर इन क्षेत्रों में लोगों में हर्ष है। लोगों को लग रहा है कि वित्तीय अनुमति प्राप्त होने के साथ अब जल्द ही टेंडर से संबंधित औपचारिकताएं पूरी की जाएंगे और कार्य आदेश जारी किया जाएगा।जिन क्षेत्रों में सीवरेज लाइन के निर्माण कराए जाने को लेकर प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से धनराशि को मंजूरी दी गई है, वहां पर पिछले कई वर्षों से समस्या बनी हुई है। यहां वहां चेंबर ब्लॉक होने के साथ-साथ टूट जैसी स्थिति कायम है। इसके चलते यहां रहने वाले लोगों को कई प्रकार के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अनेक अवसर ऐसे आए जब लोगों ने अपने खर्चे से इस परेशानी को दूर करने के लिए कोशिश की। खास तौर पर बारिश के मौसम में पानी के साथ बेहतर आने वाली मिट्टी के चलते समस्याओं का विस्तार हुआ और उन्हें बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ा। अपने वार्ड में सीवरेज लाइन से संबंधित समस्या को लेकर लोग परेशान चल रहे हैं। क्षेत्र का नेतृत्व प्राप्त होने के साथ मेरी ओर से लगातार इस मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और स्थाई समाधान निकालने के लिए पहल की गई। इसके अच्छे नतीजे अब सामने आए हैं। सीवरेज लाइन का कार्य होने से नागरिकों को काफी राहत प्राप्त हो सकेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment