(कोरबा) 17 लाख की लागत से उतरदा में बनेगा नया तालाब

  • 11-Dec-23 11:27 AM

कोरबा, 11 दिसंबर (आरएनएस)। कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा के भदरापारा में रोजगार गारंटी मद से 17 लाख का नया तालाब खनन कार्य का शुभारंभ किया गया। तालाब के निर्माण हो जाने से लोगों को निस्तारी के लिए सहुलियत होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच ओंकार सिंह नेटी, सचिव ईश्वर सिंह पोर्ते, रोजगार सहायक निर्मला टेकाम, सोनी मरावी, इन्द्रसेन, शांति राठौर, अमरीका प्रसाद राठौर, सहदेव पटेल, शिवरतन, ईश्वर प्रसाद, अंत मरकाम, सुंदर नेटी, पंचु यादव के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment