(कोरबा-रायपुर) ट्रक में भरा था 9000 साड़ी, पुलिस ने किया जब्त

  • 31-Oct-23 07:25 AM

कोरबा-रायपुर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)।  एसपी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान उरला थाना क्षेत्र के उच्चभित्ति बेरियर में एक ट्रक से 9000 नग साड़ी बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आदर्श आचार संहिता तथा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक युवराज तिवारी प्रभारी थाना उरगा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान उच्चभित्ति बैरियर के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएम 1 895 को रोककर चेक करने पर 9000नग साड़ी भरा होना पाया गया। जिस संबंध में चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चुनाव में बांटने लाए जाने के संदेह पर उक्त साडिय़ों को वाहन धारा 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया।
डीके-
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment