(कोरबा-रायपुर) 7 साल से फरार वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • 31-Oct-23 07:54 AM

कोरबा-रायपुर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। बलवा के मामले में पिछले सात साल से फरारी काट रहे एक वारंटी को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में फरार व स्थायी वारंटियों के साथ ही अपराधिक प्रकरण वाले आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिविल लाईन थाना क्षेत्र में बलवा के एक मामले में पिछले सात साल से फरारी काट रहा एक आरोपी दशहरा पर्व मनाने के लिए अपने घर आया हुआ था। इसकी भनक पुलिस को लग गई थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बलवा के मामले में नामजद होने के बाद से ही छत्तीसगढ़ छोड़कर पुणे-महाराष्ट्र भाग गया था और वहीं कामधंधा कर रहा था। त्योहार होने के कारण वह अपने परिजनों से मिलने और त्योहार मनाने के लिए चुपचाप शहर में लौटा था। इसके बाद पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
डीके-
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment