.jpg)
(कोरिया)सोनहत में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 46 बोरी लोध छाल के साथ वाहन जब्त
- 30-Sep-25 06:47 AM
- 0
- 0
जितेंद्र कुमार सिंह=
कोरिया,30 सितंबर (आरएनएस):जिले के सोनहत वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. टीम ने अवैध लोध छाल परिवहन करते एक पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की. वाहन से 46 बोरी लोध छाल बरामद हुई है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है. सोनहत और देवगढ़ वन परिक्षेत्र की संयुक्त टीम ने वनसंपदा की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की है.
कोरिया में वन तस्कर गिरोह सक्रिय: वन विभाग की टीम ने बीती रात छेंगुरा के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली. जांच में वाहन से भारी मात्रा में 46 बोरी लोध छाल जब्त की गई. वन विभाग ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेते हुए अवैध सामान सहित जब्ती बना ली है और अब विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
Related Articles
Comments
- No Comments...