(कोरिया) कलेक्टर ने दिशा समिति की बैठक से पहले विभागवार की समीक्षा

  • 16-Sep-25 12:54 PM

जितेंद्र सिंह=

कोरिया 16 सितम्बर (आरएनएस) / कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने दिशा समिति की बैठक के पूर्व विभिन्न विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा की।

कलेक्टर ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मिड-डे मील, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला एवं बाल विकास, कृषि, नल-जल योजना, पेंशन, जनजातीय विकास, फसल बीमा एवं कौशल विकास कार्यक्रमों आदि की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया कि कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा कुपोषित बच्चों को समय पर भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर बल दिया।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री डीडी मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर श्री अमित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment