(कोरिया) कोरिया वनमण्डल बैकुन्ठपुर अंतर्गत बाघ एवं अन्य वन्यप्राणियों के प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष साक्ष्य की पहचान व ट्रैप कैमरा संचालन विधि आदि का प्रशिक्षण

  • 24-Sep-25 04:01 AM

कोरिया, 24 सितम्बर (आरएनएस)। दिनांक 24.09.2025 को प्रात: 11 बजे से "बाघ एवं अन्य वन्यप्राणियों के प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष साक्ष्य की पहचान व ट्रैप कैमरा संचालन विधि आदि का प्रशिक्षण" कोरिया वनमण्डल बैकुन्ठपुर के वन प्रशिक्षण केन्द्र में विभाग के कर्मचारियों को दिया गया। उक्त प्रशिक्षण डब्ल्यू डब्ल्यू एफ. इंडिया मध्य भारत भूक्षेत्र के प्रशिक्षक श्री उपेन्द्र कुमार दुबे (स्द्गठ्ठद्बशह्म् क्कह्म्शद्भद्गष्ह्ल ह्रद्घद्घद्बष्द्गह्म् (ञ्जद्बद्दद्गह्म् 2द्बठ्ठद्द) स्रूरु-ञ्जष्टक्क, ङ्खङ्खस्न - ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड) के द्वारा दिया गया है। उक्त प्रशिक्षण में वनमण्डलाधिकारी कोरिया, परिक्षेत्राधिकारी बैकुन्ठपुर, सोनहत एवं देवगढ़ तथा क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण में वन्यजीव साक्ष्य एवं व्यवहार, बाघ का इतिहास एवं उनकी संख्या तथा पहचान के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। वनमण्डल अंतर्गत परिक्षेत्र बैकुन्ठपुर एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के समीप परिक्षेत्र सोनहत के कर्मचारियों को बाघ के प्रजाति की पहचान, पदचिन्हों के प्रकार एवं पहचान, उनके गतिविधि का अनुश्रवण, चिन्हों / साक्ष्यों की पहचान / सर्वेक्षण के साथ-साथ वनों में वन्यप्राणियों की गणना के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। अंत में ट्रैप कैमरा का वनों में उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


)




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment