
(कोरिया) जिले में मेगा स्वास्थ्य व संजीवनी शिविर का आयोजन
- 30-Sep-25 01:23 AM
- 0
- 0
0 स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत घर-घर पहुंचाई गई स्वास्थ्य सेवाएँ
= जितेंद्र कुमार सिंह =
कोरिया, 30 सितंबर (आरएनएस)। आज जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में मेगा स्वास्थ्य शिविर/स्वास्थ्य संजीवनी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' के अंतर्गत आयोजित किए गए, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य केंद्रों के अतिरिक्त घर पहुँच सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गईं, ताकि वे लोग भी लाभान्वित हो सकें जो स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुँच पाते।
शिविरों में बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठजनों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं। साथ ही फ्लोरोसिस शिविर आयोजित कर फ्लोरोसिस की जांच एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किए गए। इस अवसर पर आयुष चिकित्सकों द्वारा भी लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गय।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...