
(कोरिया) जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मनाया गया स्वस्थ मां दिवस
- 29-Sep-25 12:31 PM
- 0
- 0
0 ग्रामीणों और वृद्धजनों को मिला स्वास्थ्य परामर्श एवं नि:शुल्क उपचार
= जीतेन्द्र सिंह =
कोरिया, 29 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में आज जिले में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' के अंतर्गत 'स्वस्थ मां दिवस' शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में वृद्धा आश्रम के समस्त वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें बीपी, शुगर, कैंसर जांच, पैरालिसिस देखभाल, परामर्श और दवाइयों का वितरण किया गया। वृद्धजनों को उम्र के साथ जीवनशैली और आहार संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। आवश्यकता पडऩे पर टेली मानस परामर्श सेवा उपलब्ध कराई गई।
सभी वर्गों तक पहुंचा स्वास्थ्य लाभ
अभियान के तहत जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर भी स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने की सुविधा दी गई। आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद परीक्षण नि:शुल्क किए गए। आयुष सेवाओं के माध्यम से उपचार एवं परामर्श उपलउपलब्ध कराय
0
Related Articles
Comments
- No Comments...