(कोरिया) दोहरे हत्याकांड का खुलासा: चलती बस से दामाद गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के पास से हथियार बरामद
- 22-Oct-25 06:23 AM
- 0
- 0
कोरिया, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। कोरिया पुलिस ने एक बेहद जटिल और सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की सतर्कता, टीमवर्क और तकनीकी विश्लेषण के चलते इस गंभीर अपराध की गुत्थी सुलझाई गई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि मुख्य आरोपी के पास से हथियार और कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा और एसपी रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में गिरफ्तारी की रणनीति बनाई गई थी। इस योजना को अंजाम देने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में बैकुंठपुर कोतवाली, चौकी पोड़ी बचरा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि मृतक का दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया (निवासी विनोवा नगर, कानपुर देहात) ने अपने साथी प्रदीप बैरागी (निवासी मंडला, मध्यप्रदेश) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दोनों को फरार कराने में तीसरे आरोपी सहदेव सूर्यवंशी (निवासी ठगगांव) ने मदद की थी। पुलिस ने चलती बस से सुरेश ठाकुर को पकडऩे में सफलता हासिल की। इस सफलता के साथ कोरिया पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...