
(कोरिया) फर्जी वन पट्टा मामले में बड़ा खुलासा: डीएफओ ने कहा-दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, ग्रामीणों में आक्रोश
- 01-Oct-25 06:45 AM
- 0
- 0
कोरिया, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। देवगढ़ रेंज क्षेत्र में फर्जी वन अधिकार पट्टा मामले ने तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों को नकली पट्टा थमाकर न केवल आर्थिक रूप से ठगा गया, बल्कि उनके साथ खुला छल भी किया गया है। जब इन पट्टों को ग्रामीणों ने वन विभाग में सत्यापन हेतु प्रस्तुत किया, तो अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि ये दस्तावेज पूरी तरह से नकली और फर्जी हैं।
कोरिया वनमण्डल के डीएफओ चन्द्रशेखर शंकर सिंह परदेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि वन अधिकार पट्टा केवल जिला स्तर पर विशेष समिति की बैठक के बाद ही जारी होता है, जिसमें कलेक्टर, डीएफओ और अन्य संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं। उनके बिना कोई भी पट्टा मान्य नहीं होता। यदि किसी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों से पैसे वसूले हैं, तो यह एक गंभीर कानूनी अपराध है।
डीएफओ परदेशी ने सख्त लहजे में कहा कि यदि इस फर्जीवाड़े में वन विभाग का कोई कर्मचारी भी संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चार से पांच अन्य ग्रामीणों को भी इसी तरह के फर्जी पट्टे दिए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक संगठित धोखाधड़ी का मामला है। इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद देवगढ़ रेंज क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में जहां एक ओर आक्रोश व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर वे अब सतर्क भी हो गए हैं। पीडि़तों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उनका पैसा वापस दिलाया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...