(कोरिया, )फोटो फ्रेम में दिखा सेवा और समर्पण का संदेश

  • 17-Sep-25 02:35 AM

 प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से लेकर विकास की गाथा तक, प्रदर्शनी में सजा पूरा सफर
कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और शहरवासियों ने किया अवलोकन, दी सराहना
कोरिया, 17 सितम्बर (आरएनएस )छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के साथ आदि सेवा पर्व एवं सेवा पखवाड़ा के अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला पंचायत ऑडिटोरियम परिसर में भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ, जिसमें जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष  वंदना राजवाड़े, जनपद ंचायतों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ को मिली सौगातों और प्रधानमंत्री नरेंद्र ोदी के जीवन सफर को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। एक पेड़ मां के नाम-देश की हर मां को हरित सम्माशिक्षा का नया ध्याय डिजिटल हुई पहचान-डिजिटल से जीवन आसानवर्षों का अंधेरा छटा-घर-घर में सूरज उगामेरे देश के जवान-तुझको शत-शत णामआतंकवाद को मुंहतोड़ जवाबमहामारी के दौर में भी न थमा-सुधारों का सिलसिलाभारत का संकल्प-रक्षा बलों का याकल्पबचपन की पाठशाल,देशभक्ति की शक्तिहर गरीब के सिर पर हो अपनी छतकर्म के प्रति समर्पण तथा भागीदारी- जन-जन की हिस्सेदार जैसे विषयों पर केंद्रित चित्र लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। प्रदर्शनी मेंकलम, कविता, कला और रूण पर आधारित तस्वीर भी लगाए गए हैं, जहां दर्शक प्रेरणादायी संदेशों के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।इसके अलावा धानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाल्यावस्था से लेकर प्रधानमंत्री पद तक की यात्रा को भी फोटोग्राफ्स के जरिए जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल सेवा और समर्पण की भावना को उजागर करता है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित भी करेगा। जिला पंचायत परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी को आम लोग भी बड़ी संख्या में देख रहे हैं और प्रदर्शित सामग्री की सराहना कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment