
(कोरिया )आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जनभागीदारी से तैयार हो रहे ग्राम विजऩ प्लान
- 22-Sep-25 01:16 AM
- 0
- 0
कोरिया 22 सितंबर/ 22 सितबंर (आरएनएस )। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार निर्देश के तहत जिले में आदि कर्म योगी अभियान सोनहत एवं बैकुण्ठपुर विकासखंड के चिन्हित 154 ग्रामों में लगातार चलाई जा रही है।इस अभियान के तहत जनज ाति परिवारों को मूलभूत सुविधाओं के अलावा शासन की 25 योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसी कड़ी में बैकुंठपुर विकासखंड में ग्रामीण स्तर पर ट्रांस्कट वॉक कर, विलेज डेवलेपमेंट प्लान निर्माण किया जा रहा है।अभियान के दौरान सभी 138 आदि ग्रामों में ट्रांजिट वॉक करते हुए नजऱी नक्शा एवं ग्राम विकास योजना (वीडीपी) तैयार की जा रही है। बैकुंठपुर के 15 ग्रामों में आज मानचित्रीकरण कर, सेवा-संकल्प- समर्पण की भावना के साथ ग्रामीणों एवं सहयोगियों को वर्ष 2030 तक अपने गांव को विकसित बनाने की शपथ दिलवाई गई।इन बहुल जनजाति ग्रामों में शासकीय योजनाओं की संपूर्णता सुनिश्चित करना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...