(कोरिया )जनहित के हर पैसे का हो सही उपयोग, काम हो गुणवत्तापूर्ण - सांसद ज्योत्सना महंत

  • 18-Sep-25 01:27 AM

दिशा समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को दिए निर्देश
कोरिया 18 सितम्बर  (आरएनएस )।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। सांसद महंत ने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक-एक रुपये का सही उपयोग हो तथा सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हों, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।ग्रामीण समस्याओं के समाधान पर जोरसांसद महंत ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं और अपने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से रखें। स्कूल, राशन दुकान, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का नियमित निरीक्षण कर समस्याओं की सूची बनाकर सम्बंधित अधिकारियों व कलेक्टर को दें, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंच सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment