(कोलकाता)आरपीएफ ने यात्रियों के खोए हुए सामान लौटाएं

  • 08-Oct-25 12:00 AM

खडग़पुर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मेचेदा, हावड़ा और बारीपदा में यात्रियों को खोए हुए कीमती सामान को बरामद करने और वापस करने में सराहनीय समर्पण दिखाया है। 7 अक्टूबर, 2025 को, मेचेदा में आरपीएफ कर्मियों ने प्लेटफार्म नंबर 1 पर 23 हजार मूल्य का एक लावारिस मोबाइल फोन पाया और इसे हैदराबाद के उसके 70 वर्षीय मालिक को लौटा दिया। 6 अक्टूबर, 2025 को, हावड़ा में वंदे भारत एक्सप्रेस में छोड़े गए 50 हजार मूल्य के एक लैपटॉप और बैग को बरामद किया गया और सत्यापन के बाद झारखंड के एक यात्री को लौटा दिया गया। इसी तरह, 7 अक्टूबर, 2025 को, एक महिला पर्स जिसमें एक नोकिया फोन, चश्मा और नकद 3 हजार था, बारीपदा में मिला ये प्रयास आरपीएफ की सतर्कता और यात्री सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, तथा सहायता प्रदान करने वालों से आभार अर्जित करते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment