(कोलकाता)जयनगर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
- 09-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरुईपुर 9 सितंबर (आरएनएस)। दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर स्थित माजिलपुर नगर पालिका के वार्ड संख्या 6 के हसनपुर इलाके में एक निर्माणाधीन मकान से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अभिषेक रंजन के नेतृत्व में लगभग 15 लोगों की एक टीम ने रात में उपरोक्त इलाके में छापा मारा। जब पुलिस टीम हसनपुर पहुंची, तो देखा कि घर के अंदर हथियार बनाए जा रहे थे। घटनास्थल से एक वेल्डिंग मशीन, लगभग 2 किलो बारूद, एक बैरल बंदूक और कई पुर्जे बरामद किए गए। एसडीपीओ अभिषेक रंजन ने बताया कि मौके से मिले उपकरणों से यह साफ है कि यहां लंबे समय से हथियार बनाए जा रहे थे। अब यह पता लगाया जाएगा कि इनके पीछे कौन लोग हैं और इन हथियारों का इस्तेमाल कहां होना था। अधिकारियों ने बताया कि मकान तीन महीने पहले किराए पर लिया गया था। रहने का बहाना बनाकर यहां हथियारों का कारोबार चलाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपितों में भबेन पाल और फिरोज गाजी है। फिरोज गाजी पहले भी एक पुराने हत्या के मामले में अभियुक्त रह चुका है। हथियार किसी आपराधिक वारदात में इस्तेमाल के लिए तैयार किए जा रहे थे। फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है या नहीं। इस पूरे मामले में अभी तक किसी तरह के राजनीतिक संबंध सामने नहीं आए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...