(कोलकाता)टालीगंज में कबूतरों को दाना खिला रहे वृद्ध की रहस्यमयी मौत

  • 30-Aug-25 12:00 AM

कोलकाता,30 अगस्त (आरएनएस)। टालीगंज स्थित मोर एवेन्यू में आज सुबह एक वृद्ध की रहस्यमयी तौर पर मौत को लेकर हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में वृद्ध मोहन भगत (60) की मौत को इमारत की छत से गिरना बताया जा रहा है। हालांकि मौत के कारण को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। परिवार और लोगों के अनुसार, मोहन भगत आज सुबह छत पर कबूतरों को दाना खिलाने गए थे। तभी अचानक छत से किसी भारी वस्तु के गिरने जैसी आवाज सुनाई दी। शोर सुनकर परिवार और अन्य निवासी दौड़कर नीचे पहुंचे, जहां उन्होंने मोहन को रक्तरंजित अवस्था में जमीन पर पड़ा पाया। उन्होंने तुरंत उसे एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, मृतक लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इस कारण मानसिक अवसाद से भी जूझ रहे थे। पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या भी हो सकती है। हालांकि, इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा कि किसी ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिराया हो। रिजेंट पार्क थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक स्तर पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मोहन की मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे किसी की साजिश है। पुलिस ने आवास परिसर और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। फुटेज के आधार पर घटना की सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी। फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और अधिकारी स्थानीय निवासियों के बयान एकत्र कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment