(कोलकाता)दुर्गा पूजा पर कोलकाता से लेकर पूरे बंगाल में होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- 20-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जयदीप यादवकोलकाता,20 सितंबर (आरएनएस)। आज महालया है और इस दिन से ही बंगाल में एक तरह से दुर्गोत्सव का आगाज हो जाता है। वहीं दुर्गोत्सव पर खास कर महानगर कोलकाता उत्सव नगरी में तब्दील हो जाता है। महानगर कोलकाता में इस समय में दुर्गोत्सव की धूम रहती है और रास्ता-घाट से लेकर सड़क व पूजा मंडपों में लोगों का रेला उमड़ पड़ता है। महानगर कोलकाता के नामचीन दुर्गा पूजा मंडपों में तो तृतीया के दिन से भीड़ होने लगती है और पंचमी से तो जैसे जन सैलाब उमड़ पड़ता है। दुर्गा पूजा उत्सव के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। एडीजी (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम के अनुसार सुरक्षा की व्यवस्था महालया से ही कार्यकर होगी। महानगर कोलकाता सहित शहरी क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस हर स्तर पर विशेष ध्यान देगी। राज्य के विभिन्न जिलों में 10 से 15 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। मुख्यालय सहित सभी बलों को तैयार रखा गया है। भीड़ प्रबंधन और अन्य सहयोग के लिए होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय स्वयंसेवकों को भी लगाया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। एडीजी जावेद शमीम के अनुसार "महालया से लेकर लक्ष्मी पूजा तक का समय लंबा होता है। हमने पूरी तैयारी कर ली है। कोलकाता ही नहीं, उपनगरीय क्षेत्रों, खासकर नदिया के रानाघाट जैसे स्थानों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।" इस बार रानाघाट का आभिजान संघ राज्य की सबसे बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं में से एक का अनावरण करेगा, जिसके लिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि अग्रिम तैयारी से भीड़ नियंत्रण में आसानी होगी। इसके साथ ही, दुर्गा पूजा के बाद होने वाले कार्निवाल को लेकर भी सुरक्षा योजना बनाई गई है। शमीम ने कहा, "कार्निवाल केवल कोलकाता ही नहीं बल्कि हर जिला मुख्यालय में होता है। इसलिए उन दिनों भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।" उन्होंने जोर देकर कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है और सभी श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दुर्गा पूजा 27 सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर तक चलेगी। बता दे कि कोलकाता के संतोष मित्र स्क्वायर, श्रीभूमि, मोहम्मद अली पार्क, एकडालिया एवरग्रीन, भवानीपुर 75 पल्ली, सुरुचि संघ, श्री भूमि, कॉलेज स्क्वायर व बेहाला नतून दल, बडि़षा सहित साल्टलेक के तमाम नामचीन दुर्गा पूजा मंडपों में भीड़ का रेला उमड़ता है और भीड़ को सम्भालने में पुलिस को पसीने बहाने पड़ते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...