(कोलकाता)देवकी नंदन माइती पुलिस रिड्रेसल कमेटी के सलाहकार बने

  • 30-Aug-25 12:00 AM

कोलकाता,30 अगस्त (आरएनएस)। कोलकाता हाईकोर्ट के वरिष्ठ सरकारी वकील देवकी नंदन माइती को कोलकाता पुलिस डेवलपमेंट वेलफेयर एंड ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी का कानूनी सलाहकार चुना गया है। अब से श्री माइती कोलकाता पुलिस डेवलपमेंट वेलफेयर एंड ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी की तरफ से कानूनी सेवा प्रदान करेंगे और कोलकाता पुलिस के वर्तमान नियमों व रेगुलेशन के तहत काम करेंगे। माना जा रहा है कि वकील देवकी नंदन माइती के उक्त पद पर आने के बाद कमेटी के द्वारा और बेहतर कार्य किए जा सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment