(कोलकाता)पोर्ट अंचल में गणेश उत्सव की धूम

  • 27-Aug-25 12:00 AM

कोलकाता 27 अगस्त (आरएनएस)। देश भर में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की धूम मची है। वहीं महानगर कोलकाता भी गणेश उत्सव मनाया जा रहा है तो कोलकाता पोर्ट अंचल में भी गणेश पूजा की धूम मची हुई है। खिदिरपुर के हरिसभा स्ट्रीट में गणेश उत्सव से भक्ति का नजारा दिख रहा है। यहां भव्य तौर पर गणेश पूजा का आयोजन विगत 14 वर्षों ले होता आ रहा है। पूजा आयोजकों नरेश अग्रवाल, राजेश साव व संजीव गुप्ता ने बताया कि आज बप्पा को 11 किलो का लड्डू व 11 किलो का मोदक अर्पित किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहें है। आज गणेश उत्सव का भोग का आयोजन होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment