(कोलकाता)मटियाबुर्ज में दर्शनार्थियों के आकर्षण की केन्द्र बनी कृत्रिम मोती की दुर्गा श्चद्धशह्लश

  • 27-Sep-25 12:00 AM

जयदीप यादवकोलकाता,27 सितंबर (आरएनएस)।। बृहत्तर मटियाबुर्ज विधानसभा के रविन्द्र नगर थाना इलाके के टीजी रोड में बेलपुकुर युवक संघ की दुर्गा प्रतिमा अपनी विशेषता के कारण एक बार फिर दर्शनार्थियों के आकर्षण की केन्द्र बनी हुई है। मुख्य आयोजक सुरदा बहादुर सोनार (पपुल दाई) ने बताया कि, दुर्गोत्सव थीम कोषाध्यक्ष चंद्रा बहादुर सोनार (बाबू दाई) के निर्देशन तैयार हुआ है। इस साल दुर्गा प्रतिमा ही नहीं बरन श्री गणेश-लक्ष्मी, सरस्वती-कार्तिक, असुर व सिंह भी कृत्रिम मोती से निर्मित है। सम्पूर्ण दुर्गा परिवार कृत्रिम मोती से बना है। सुरदा बहादुर सोनार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि कृत्रिम मोती से प्रतिमा निर्माण चंद्रा बहादुर सोनार (बाबू दाई) के देखरेख में अथक मेहनत से सम्पन्न हुआ। वर्ष 2024 में संदेश की प्रतिमा बनाई गई थी। उक्त दुर्गा पूजा 1965 से होता आ रहा है और मंदिर के तर्ज पर बने मंडप व प्रकाश सज्जा भी आकर्षणीय है। इसके अलावा सामाजिक कार्य व रंगा रंग कार्यक्रम हर साल की तरह होंगे। उक्त अवसर पर अध्यक्ष संजय सिंह, समाजसेवी व उद्योगपति धनंजय सिंह, समाजसेवी संजय जायसवाल, स्थानीय पारस सोनार व अन्य मौजूद रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment