(कोलकाता)महानगर में शुरू हुआ कोलकाता का पहला महिला संचालित कैफे
- 14-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जरूरतमंदों को तक पहुंचाया जाएगा बचा हुआ भोजनआर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरकोलकाता 14 सितंबर (आरएनएस)। आज से लगभग 18 वर्ष पहले जब कोलकाता का पहला महिला संचालित पेट्रोल पंप शुरु हुआ था तो इसे महिला सशक्तिकरण की राह में बेहतर आगाज माना गया था। लेकिन अब महानगर कोलकाता के हो ची मिन्ह सरणी भी एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह तब बना, जब यहां महिलाओं द्वारा संचालित स्योना एक्सपीरियंस का आगाज हुआ। उक्त कैफे का उद्घाटन राज्य के मंत्री, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम की बेटी व तृणमूल महिला कांग्रेस महासचिव प्रियदर्शिनी हकीम ने किया। कैफे के संस्थापक, व्यवसायी व मानसिक स्वास्थ्य मामलों के विशेषज्ञ रितेश चौधरी के दावे की माने तो यह महानगर का पहला ऐसा कैफे होगा जिसे पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां खाद्य उत्तम स्तर का तो होगा ही साथ ही मै एक ऐसा स्थान बनाना चाहता था, जहां भोजन, कला, समुदाय और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक होकर जीवन की शांति से जुड़ सके। सह-संस्थापक अरुमिता मित्रा, ने कहा स्योना केवल कैफे ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक पहल है। यहां हम आर्थिक तौर पर कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार देकर उनके जीवन को आत्मविश्वास के साथ पुनर्निर्मित करने का अवसर दे रहे हैं। स्योना महिला सशक्तिकरण के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और शोषण से पीडि़त महिलाओं को रोजगार और प्रशिक्षण का एक केंद्र होगा। वहीं मानसिक स्वास्थ्य पहल के तहत लेट्स एक्सप्रेस कॉर्नर के ज़रिए आगंतुकों को मनोवैज्ञानिक से संवाद का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही आर्ट थेरेपी, योग, माइंडफुलनेस, संगीत, फिल्म स्क्रीनिंग और सामुदायिक कार्यक्रम होगा। जबकि यहां बचा हुआ भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। बहरहाल जो भी इस कैफे की चर्चा महानगर में शुरू हो गई है और इसके श्रीगणेश के दिन अन्य विशिष्ट अतिथियों में, इमरान जाकी (शिक्षाविद्), राजेन्द्र सिंह (उपाध्यक्ष, सेंट जेवियर्स कॉलेज), पवन कुमार पटोदिया (अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक्स बंगाल) व अन्य ने इस कैफे की शुरुआत को आने वाले समय के लिए उद्यमियों को लिए प्रेरणापथ करार दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...