(कोलकाता)सीएम ममता ने किया श्रीभूमि, हाथी बागान, टाला प्रत्यय के पूजा मंडपों का उद्घाटन
- 20-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुख्यमंत्री ने बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को कुशल बतायाजगदीश यादवकोलकाता,20 सितंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज से दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू कर दिया है। उन्होंने आज नामचीन पूजा कमेटियों श्रीभूमि, हाथी बागान सार्वजनिन, टाला प्रत्यय पूजा कमेटियों के मंडपों का उद्घाटन किया। वहीं हाथी बागान सार्वजनिन के प्रांगण में मुख्यमंत्री ने सम्भावित विवादों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट किया कि मां की मूर्ति का उद्घाटन महालया के दिन से ही वह करती हैं होता है, लेकिन आज उन्होंने सिर्फ पूजा पंडाल का उद्घाटन ही किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महालया के दिन से ही मां का धरती पर आगमन होता है। बारिश को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, "बारिश में बिल्कुल भीगें नहीं। इन्फ्लूएंजा का भयंकर प्रकोप है। अगर आप इस बारिश में भीग गए तो फिर हो सकता है कि आप पूजा का आनंद नहीं ले पाएंगे।" सीएम ने राज्य के लोगों से कहा कि, "बारिश हो रही है। आप सभी को छाता लेकर बाहर निकलना चाहिए। हम प्रार्थना करते हैं कि पूजा के दिन सभी अच्छे से बिताएं। मां पूजा से दो दिन पहले मौसम ठीक कर दें, ताकि सभी अपना काम निपटा कार आनंद उठा सकें।"सीएम ममता ने आज सबसे आखिर में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की पूजा मंडप का उद्घाटन किया। मंत्री सुजीत बसु की पूजा के रूप ख्यात इस पूजा मंडप में सीएम ममता का भव्य स्वागत हुआ। हर बार कि, तरह इस बार भी सीएम ममता बनर्जी ने दमकल मंत्री व श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब पूजा के प्रमुख कहे जाने वाले सुजीत बसु को चेताते हुए कहा कि, आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि, भीड़ के कारण ट्राफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं हो और कोई समस्या हो।मुख्यमंत्री ने पूजा मंडपों के उद्घाटन के दौरान भी भाजपा शासित राज्य में बंगाली प्रवासी मज़दूरों पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "अगर आप बांग्ला बोलते हैं, तो आप पर अत्याचार हो रहा है यह तो ठीक नहीं है। हर किसी की अपनी मातृभाषा होती है। उस मातृभाषा के प्रति एक अलग लगाव होता है। हर भाषा का सम्मान होना चाहिए। बंगाल के 22 लाख प्रवासी मज़दूर काम की तलाश में दूसरे राज्यों में हैं। उन्हें काम पर इसलिए बुलाया गया है क्योंकि वे अपने काम में कुशल हैं। बंगाल में डेढ़ करोड़ गैर-बंगाली लंबे समय से हैं। वे सुरक्षित रह रहे हैं। कोई उन्हें कुछ नहीं कहता। ऐसा ही होना चाहिए।" आज शरदोत्सव के उद्घाटन के साथ ही ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।बहरहाल जो भी हो आज अर्थात रविवार को नाकतला उदयन संघ, 95 पल्ली, जोधपुर पार्क, बाबूबागान और चेतला अग्रणी का उद्घाटन किया जाएगा। 22 सितंबर को ममता अलीपुर सार्वजनिन, चेतला कोलाहल गोष्ठी, बेहाला नतून दल, बारिशा, हरिदेवपुर 41 पल्ली, अजेय संहती, बोसपुकुर तालबागान, बोसपुकुर शीतला मंदिर, गरियाहाट हिंदुस्तान क्लब और कालीघाट मिलन संघ का के मंडपों का करेंगी। 23 सितंबर को मुख्यमंत्री मुदियाली, शिव मंदिर, समाज सेवी, बालीगंज कल्चरल, त्रिधारा, 66 पल्ली, बादामतला, आदि बालीगंज, एकडालिया और सिंघी पार्क के उद्घाटन का उद्घाटन सीएम के द्वारा होने की जानकारी मिली है।
Related Articles
Comments
- No Comments...