(कोलकाता) एनडीए 225 का आंकड़ा पार करेगा: जमा खान

  • 18-Oct-25 03:25 AM

0 मंत्री के नामांकन पर कोलकाता में भी जश्न
कोलकाता, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। भले ही बिहार में चुनाव का अखाड़ा जम गया हो लेकिन इसका असर बंगाल में देखा जा रहा है। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने आज कैमूर के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन दाखिल को लेकर पड़ोसी राज्य बंगाल के कोलकाता में भी जश्न मना और उनके समर्थकों में उत्साह देखा गया। आज मंत्री जमा खान ने भभुआ स्थित अनुमंडल कार्यालय में डीसीएलआर के समक्ष पर्चा भरा। इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। इस दौरान समाजसेवी मतलूब खान, अनवारुल हक, आकिफ खान, आरिफ अहमद, इनामुल हक व मीर इमरान मुखिया ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री जमा खान के जीत के दावे किए। नामांकन के बाद मंत्री जमा खान ने कहा कि उन्होंने चैनपुर क्षेत्र की सेवा एक सेवक के रूप में की है। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाया है। मंत्री ने दावा किया कि एनडीए सरकार के विकास कार्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई जैसे सभी क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। मंत्री ने दावा किया कि, पहाड़ी इलाकों में 72 मोबाइल टावर लगाए। उन्होंने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ है, 200 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना पर काम चल रहा है, अधौरा प्रखंड को नया डिग्री कॉलेज मिला है। टावर लगाए गए हैं और 300 सड़कों का निर्माण कराया गया है। जमा खान ने कहा कि, विकास के साथ सौहार्द और भाईचारा उनकी सबसे बड़ी ताकत है। मंत्री ने अपनी राजनीतिक शैली पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने कभी जाति या धर्म के आधार पर राजनीति नहीं की। उन्होंने दावा किया कि, 'एनडीए 225 सीटों का आंकड़ा पार करेगाÓ देश के विकास में हमेशा से बिहार अग्रणी रहा है और एनडीए के नेतृत्व में विकास की खुशबू से देश महकेगा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment