
(कोलकाता) गार्डेनरीच व साउथ पोर्ट में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
- 18-Oct-25 03:36 AM
- 0
- 0
= जयदीप यादव =
कोलकाता, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। देश भर में दीपावली व काली पूजा को लेकर उत्साह है और इसी बीच पोर्ट इलाके में तब समसामयिक तौर पर माहौल गमगीन हो गया जब दो अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। लाल बाजार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार
आज गार्डेनरीच थाना अंतर्गत एक कथित बेकाबू वाहन ने एक राहगीर युवती को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार जी 232 बत्तीकल लेन की निवासी एक युवती तासो खातून (29) आज सुबह लगभग 7. 30 बजे जब रास्ता पार कर रही थी कि, हादसा हुआ। उक्त घटना गार्डेनरीच रोड में राम मंदिर के पास बोरो 15 संलग्न घटी। घायल युवती को एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। पुलिस कानूनी कार्रवाई व जांच कर रही है। वहीं दूसरी घटना पोर्ट इलाके के ही साउथ पोर्ट थाना अंतर्गत कांटापुकुर रलवे ब्रीज के पास शुक्रवार को 5.45 बजे घटी। एक मोटर साइकिल सवार बिना हेलमेट के वाहन चला रहा कि उसकी बाइक नियंत्रण खोकर एक पोल से जा टकराई। घायल मोटर साइकिल सवार गंगासागर धानुक (35) को पुलिस ने एसएसकेएम अस्पताल में भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। पुलिस कानूनी कार्रवाई व जांच कर रही है। मृतक 12/1 मयूरभंज रोड इकबालपुर का निवासी था। पुलिस ने दोनों मामलों में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...