
(कोलकाता) लक्ष्मी पूजा कल, बाजार के तेवर से गृह लक्ष्मियों का बजट डगमगाया
- 04-Oct-25 01:37 AM
- 0
- 0
0 कोजागरी पूर्णिमा सोमवार सुबह 11.24 से 7 अक्टूबर की सुबह 9.33 बजे तक
= जगदीश यादव =
कोलकाता, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। कोजागरी लक्ष्मी पूजा की तिथि को लेकर लेकर बार फिर भ्रम की स्थिति है कि आखिर लक्ष्मी पूजा किस तारीख को है। पं. विजय कुमार पाण्डेय के अनुसार बंगाल के ज्यादातर घरों में लक्ष्मी पूजा 6 अक्टूबर को ही किया जाएगा। कारण कोजागरी लक्ष्मी पूजा पूर्णिमा को ही होती है। ऐसे में पूर्णिमा सोमवार 6 अक्टूबर सुबह 11.24 से 7 अक्टूबर मंगलवार की सुबह 9.33 बजे तक रहेगी। लेकिन लक्ष्मी पूजा 6 अक्टूबर को रात के 10.28 के बाद करना उत्तम होगा कारण, इससे पहले का समय मृत्युलोक के भद्र का है।

इधर महानगर कोलकाता सह राज्य के तमाम बाजारों में फल-फूल से लेकर सब्जियों के दरों में व्यापक रूप से उछाल आने से गृह लक्ष्मियों के बजट का संतुलन डगमगता रहा। साफ कहें तो मां लक्ष्मी की अगवानी के लिये आतुर गृह लक्ष्मियां कोजागरी से पूर्व आज महंगाई के कारण परेशान रही। आज महानगर कोलकाता के सियालदाह, कोले मार्केट, कालीघाट, खिदिरपुर, गरियाहाट, लेक मार्केट, बजबज, महेशतल्ला सहित तमाम बाजारों में प्रतिमा, पूजन और प्रसाद सामग्री खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ देखी गयी। बाजार में छोटी से लेकर बड़ी प्रतिमाएं 150 रुपये से लेकर 10 हजार रुपए तक की कीमत में बिक रही हैं। इसदिन प्रतिमा, पूजन व प्रसाद सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़-भाड़ नजर आई। बताते चले कि मां कोजागरी लक्ष्मी धन-धान्य की देवी हैं। घर-घर में लोग पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कोजागरी लक्ष्मी की पूजा को लेकर फलों की बढ़ी मांग व कीमतों में वृद्धि के बावजूद विभिन्न बाजारों में जमकर फलों की खरीदारी हुई। लेक मार्केट व खिदिरपुर में खरीदारी के लिए आई मालती भट्टाचार्जी, अनामिका रॉय चौधरी, बीणादास गुहा व स्मृति नंदी ने कहा कि कोजागरी लक्ष्मी की पूजा में विभिन्न प्रकार के अनाज समेत कई फल चढ़ाए जाने की परंपरा है। इस वजह से फलों की मांग के साथ ही इसकी कीमतों में भी बढ़ोत्तरी से हमारा बजट गड़बड़ा गया है, लेकिन पूजा तो करनी ही है, लिहाजा कीमतों की परवाह न कर हम लोग सामथ्र्य अनुसार फलों की खरीदारी करते हैं। आज लेक मार्केट, खिदिरपुर, कालीघाट में सेब 180 से लेकर 200 प्रति किलो के भाव से बिका। इसके अलावा अमरूद 150 रुपए, केला प्रति दर्जन 75 से लेकर 90 रुपए, नारियल प्रति पीस 70 से लेकर 100 रुपए तक की कीमत में तो नाशपाती 160 रुपये प्रति किलों की दर तक बिका।अंगूर 180 से 200 प्रति किलो की दर से बिका। वही सब्जियों के दर भी आकाश पर रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...