(कोलाकाता)दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे की रहस्यमय मौत

  • 13-May-25 12:00 AM

कोलकाता 13 मई (आरएनएस)। जहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व पार्टी के पूर्व बंगाल अध्यक्ष व फिलहाल पार्टी के सर्वभारतीय अध्यक्ष दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे प्रीतम उर्फ श्रृंजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। हाल ही में पूर्व सांसद दिलीप घोष और बीजेपी नेता रिंकू मजूमदार की शादी हुई थी। अभी दिलीप घोष व रिंकू के विवाह के 25 दिन ही हुए थे कि उक्त से जहां सनसनी फैल गई है वहीं वारदात से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। रिंकू मजूमदार के बेटे प्रीतम दासगुप्ता उर्फ श्रृंजय की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज सुबह प्रीतम दासगुप्ता उर्फ श्रृंजय का शव कोलकाता के न्यूटाउन इलाके के शापुरजी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से बरामद किया गया। 28 वर्षीय सृंजय एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे और उसी फ्लैट में अकेले रहते थे। पुलिस के मुताबिक, सृंजय की गर्दन पर चोट के निशान पाये गये हैं, जिससे प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। उन्हें सुबह अचेत अवस्था में फ्लैट से निकालकर न्यूटाउन के टाटा मेडिकल सेंटर के पास स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सृंजय दासगुप्ता रिंकू मजूमदार की पहले पति पक्ष के पुत्र थे। रिंकू और दिलीप घोष ने गत, 18 अप्रैल को विवाह किया था। शादी के बाद अभी एक महीना भी नहीं बीता कि यह दुखद घटना घट गई। सृंजय शादी के वक्त राज्य के बाहर थे और शादी में शामिल नहीं हो सके थे, लेकिन उन्होंने फोन पर मां को शुभकामनाएं दी थीं और उपहार लेकर लौटने की बात कही थी।घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज भेजा है। विधिपूर्वक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक मौत के कारण को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलु की जांच की जा रही है। क्या यह आत्महत्या है, या किसी अन्य कारण से मौत हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। वहीं, इस घटना से दिलीप घोष के परिवार में मातम का माहौल है।मृतक के करीबी सूत्रों के अनुसार, वह विभिन्न नशाओं का आदी था। बताया जाता है कि नशा को लेकर प्रीतम का अपनी मां रिंकू मजूमदार से विवाद होता था। सूत्रों का दावा है कि रिंकू ने अपने बेटे को बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई बदलाव नहीं आया।इधर भाजपा नेता दिलीप घोष को मुर्दाघर के पास बोलते सुना गया, "अकल्पनीय, ऐसा एक दिन होगा मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मुझे बेटे का सुख नहीं मिल सका!" भाजपा नेता दिलीप घोष आज शाम आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर के सामने जब उक्त बात बोल रहे थे तब उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार भी उनके साथ थी। रिंकू मजूमदार ने कहा कि, वह हम लोगों के विवाह से खुश था और मदर डे पर मेरे लिए उपहार भी लेकर आया था। रिंकू ने बताया कि प्रीतम भी अपनी मां के साथ रहना चाहता था। बहरहाल जो भी होरिंकू मजूमदार के बेटे की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालाँकि, मौत का तरीका एक रहस्य बना हुआ है। खबरों के अनुसार सोमवार यानी कल रात को प्रीतम उर्फ श्रृंजय अपनी एक दोस्त और गर्लफ्रेंड के साथ उसके फ्लैट पर पार्टी कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह फ्लैट का रसोइया आया और उसने देखा कि प्रीतम उर्फ श्रृंजय अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा है और उसका दोस्त उसके बगल में बैठकर उसके पैरों की मालिश कर रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment