(कोलाकाता)22 दिन बाद पाकिस्तान की हिरासत से मुक्त हुआ बंगाल का निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम
- 14-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोलकाता 14 मी (आरएनएस)। लगभग 22 दिन पाकिस्तान की हिरासत में रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को पड़ोसी देश ने वापस लौटा दिया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी वाघा सीमा के रास्ते उक्त बीएसएफ कॉन्स्टेबल को वापस भेजा है। ऐसे में देश सहित बंगाल में खुशी का माहौल है। खासकर बंगाल के हुगली जिले के रिषड़ा के निवास उक्त जवान की वापसी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि, उन्होंने उक्त जवान की पत्नी से तीन बार बात की थी।पूर्णम कुमार को आज सुबह 10:30 बजे अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत को सौंपा गया। उसके बाद उन्हें तुरंत पठानकोट भेजा गया, जहां से उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर बात की।बीएसएफ अधिकारियों ने पुष्टि की वापसी की प्रक्रिया बीएसएफ के बंगाल स्थित अधिकारियों ने बताया कि पूर्णम को पाकिस्तान द्वारा भारत को सौंप दिया गया है और यह एक स्थापित प्रक्रिया के तहत हुआ है। उन्होंने बताया, ऐसे मामलों में जवान की मेडिकल जांच और कुछ अन्य औपचारिकताएं की जाती हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जवान पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इंटेलिजेंस जांच भी होती है। इन प्रक्रियाओं के पूरा होते ही उन्हें उनके परिवार के पास भेज दिया जाएगा। राजनीतिक से लेकर पारिवारिक स्तर पर चला संघर्ष पूर्णम की वापसी आसान नहीं थी। 22 अप्रैल को पहलगांव हमले के ठीक अगले दिन, वह उधमपुर में तलाशी अभियान के दौरान गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे, जहां उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया। परिवार को पहले कुछ दिनों तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पत्नी रजनी ने बीएसएफ मुख्यालय से लेकर सांसदों और मुख्यमंत्री तक—हर जगह गुहार लगाई। बिना नींद और चिंता में डूबी 22 रातों के बाद, आज जब वह लौटे हैं तो पूरे परिवार में राहत की लहर है। जवान के पिता ने कहा उनका बेटा लौट आया, अब बस घर आने की देर पूर्णम के पिता ने कहा, बेटा लौट आया, इससे बड़ी राहत की बात और क्या हो सकती है। हालांकि वह अब सीधे घर नहीं आ पाएगा, पहले मेडिकल जांच होगी, फिर वह हमारे पास आएगा। लेकिन अब हम चैन से सांस ले सकते हैं। जवान की पत्नी रजनी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और आम जनता तक को धन्यवाद देते हुए कहा, इन 22 दिनों में पूरा देश हमारे साथ खड़ा रहा। सभी के आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का ही नतीजा है कि आज मेरे पति घर लौट आए हैं। अब बस इंतजार है उनके घर आने का।
Related Articles
Comments
- No Comments...