(कौशांबी)अखिल क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिराथू, (कौशाम्बी) 19 जनवरी (आरएनएस)। अखिल क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। अखिल क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष कुंवर धनराज सिंह के नेतृत्व में रामपुर धमावा में स्थित एक विद्यालय में रविवार को महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान मौजूद लोगो ने महाराणा प्रताप सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर अखिल क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष कुंवर धनराज सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के गौरव थे उनके त्याग बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता , उनके पराक्रम से दुश्मन भी लोहा मानते थे, राणा प्रताप ने जो बलिदान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीयअध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह के निर्देशन पर पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर विनय कुमार सिंह, आस्था सिंह , विक्की सिंह , गौरी सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...