(कौशांबी)अजुहा रामलीला....हनुमान ने लंका में लगाई आग, लङकी दहन देख भाव विभोर हुए दर्शक
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अजुहा, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पंचायत अजुहा के नेता नगर मोहल्ले में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के छठे दिन कलाकारों द्वारा सीता खोज, लंका दहन, अंगद रावण सवांद, रामेश्वर स्थापना देख दर्शक भाव विभोर हो गए।रामलीला के मंचन में जब श्रीराम की सेना समुद्र किनारे पहुंचती है तो प्रभु श्रीराम हनुमान जी को सीता का हाल जानने के लिए लंका भेजते हैं। हनुमान जी लंका की एक कुटिया में रामनाम की धुन सुनकर अंदर जाते हैं। और वहां रावण के भाई विभीषण को पाते हैं। अशोक वाटिका में हनुमान जी ने माता सीता से मिलकर श्रीराम जी का संदेश दिया। युद्ध में हनुमान जी ने अक्षय कुमार को मारा। तत्पश्चात मेघनाथ युद्ध के लिए आता है। उसको भी हनुमान जी ने मूर्छित कर दिया । मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्मफांस में फांस लेता है जिसका सम्मान कर हनुमान जी बंदी बनकर रावण के दरबार में पहुंचते हैं। रावण हनुमान जी की पूंछ में आग लगवा देता है। हनुमान जी रावण की सोने की लंका को जलाकर राख कर देते हैं। रावण की लंका धूं धूं कर जल जाती है।इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, रामबाबू मोदनवाल, शत्रुघ्न गुप्ता , रामदास साहू, देवेश चैधरी, संजीव केसरवानी, सौरभ केसरवानी, मोनी कुशवाहा, संजय केसरवानी , विपिन मोदनवाल , अतुल केसरवानी , बिमल केसरवानी , अंकित जयसवाल, आलोक सिंह सहित कमेटी के लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...