(कौशांबी)अनियंत्रित ई-रिक्शा के पलटने से चालक घायल
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चायल, कौशाम्बी 21 अक्टूबर (आरएनएस)। पिपरी थानाक्षेत्र के मखऊपुर तिराहे के समीप सोमवार की दोपहर एक ई- रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर ई-रिक्शा सीधा कर सभी को बाहर निकाला। ई-रिक्शा के नीचे दब जाने से चालक को मामूली चोटें आईं। लोगों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल भेज दिया।सरायअकिल कोतवाली के अमिरसा गांव निवासी विनोद कुमार ई-रिक्शा चालक है। सोमवार दोपहर वह तिल्हापुरमोड़ बाजार से दो सवारियों को बैठा कर चायल आ रहा था। पिपरी क्षेत्र के मखऊपुर तिराहे के समीप रोड पर बने ब्रेकर से किनारे निकालने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा खाई की तरफ पलट गया। गनीमत रही की पेड़ में अटकने से ई-रिक्शा 15 फिट नीचे गिरने से बच गया। हादसे में चालक मामूली रूप से घायल हो गया। जबकि उसमें सवार दो और लोग बाल बाल बच गए। मौके पर जुटे लोगों ने ई-रिक्शा सीधा कर सभी को बाहर निकाल चालक विनोद को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...