(कौशांबी)अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, हालत गंभीर

  • 04-Apr-25 12:00 AM

चायल, (कौशाम्बी) 4 अप्रैल (आरएनएस)। पिपरी थानाक्षेत्र के नईम मियां का पूरा के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही अधेड़ गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने भागकर उसे उठाया और इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के कोटिया गांव निवासी रामबाबू पुत्र मसुरियादीन शुक्रवार की सुबह साइकिल से ईंट भ_े पर काम करने के लिए संदीपन घाट थाने के काजीपुर गांव जा रहा था। इसी दौरान पिपरी थाने के नईम मियां का पूरा के समीप मनौरी की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। साइकिल में टक्कर मारने के बाद कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। मौके पर जुटे लोगों ने घायल मजदूर को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment