(कौशांबी)अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा दो युवक हुए चोटिल

  • 08-Oct-24 12:00 AM

भरवारी, कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट जाने से चालक और एक अन्य युवक घायल हो गया जिनका मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया गया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसेड़ी निवासी वाहिद अहमद का 20 वर्षीय पुत्र आरिफ ट्रैक्टर लेकर नसीरपुर की तरफ गया हुआ था। उसके साथ में ही गांव का नोखेलाल का 18 वर्षी पुत्र नंदकुमार ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। नसीरपुर गैस एजेंसी के समीप किसी कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें दोनों दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पहुंची मूरतगंज चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से गंभीर हालत में दोनों को मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment