क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
भरवारी, कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट जाने से चालक और एक अन्य युवक घायल हो गया जिनका मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया गया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसेड़ी निवासी वाहिद अहमद का 20 वर्षीय पुत्र आरिफ ट्रैक्टर लेकर नसीरपुर की तरफ गया हुआ था। उसके साथ में ही गांव का नोखेलाल का 18 वर्षी पुत्र नंदकुमार ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। नसीरपुर गैस एजेंसी के समीप किसी कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें दोनों दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पहुंची मूरतगंज चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से गंभीर हालत में दोनों को मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies