(कौशांबी)अपर पुलिस अधीक्षक ने परेड़ की ली सलामी, मेस का किया निरीक्षण
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कौशाम्बी। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। तदुपरान्त निरीक्षण के दौरान एएसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन कर बेहतर टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मियों को फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई एवं टोलीवार ड्रिल कराई गई। बाद परेड एएसपी द्वारा क्वार्टर गार्ड स्थित गार्द की सलामी ली गई एवं समस्त शाखाओं, स्टोर रूम, पुलिस कैंटीन, डीसीआर कार्यालय, डायल-112, बैरक, जिम, एमटी शाखा तथा मेस का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इनसेट-निरोधात्मक कार्यवाही मे 17 गिरफ्तारकौशाम्बी। जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट एवं शांति भंग करने के आरोप में (थाना मंझनपुर से 01, थाना प0 शरीरा से 01, थाना सराय अकिल से 07, थाना चरवा से 02, थाना कोखराज से 01, थाना सैनी से 01, थाना कडाधाम से 04) कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...