(कौशांबी)अभय के दम पर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ फाइनल में
- 12-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
करारी, (कौशाम्बी) 12 मार्च (आरएनएस)। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने रिजवी कप के लिए आयोजित 15वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराकर प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई हैं, जहाँ उसका मुकाबला गुरुवार को मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से खेला जाएगा। विजेता टीम के अभय द्विवेदी के नाबाद बहुमुखी पारी ( 83 रन, 51 गेंद, छह चौके, चार छक्के ) खेल अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया।बुधवार को करारी स्थित रिजवी कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी के मयंक शांडिल्य के नाबाद शतक 105 रन, 113 गेंद, चार चौके, तीन छक्के व शुभम लाम्बा 30, विनय कुमार, 29, सामंत जाखड़ 25, के बदौलत टीम 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के गेंदबाज कृतज्ञ सिंह के दो और कुलदीप चौहान, अभय द्विवेदी, आदित्य सिंह, सार्थक दीक्षित और आसिफ अली को एक - एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी लखनऊ की टीम के अभय द्विवेदी के नाबाद 83, प्रशांत पाण्डेय 67 और कृतज्ञ सिंह के 45 रनों के दम पर 39.2 ओवर में सात विकेट पर 282 रन का लक्ष्य को हासिल कर लिया। हरियाणा के गेंदबाज मयंक शांडिल्य के तीन, विवेक कुमार दो, और शुभम लम्बा व कबीर बिश्नोई को एक - एक सफलता मिली। मैच के बाद उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर व संयुक्त सचिव प्रिंस रियासत अली ने अभय द्विवेदी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में आसिफ रजा व विभोर दुबे ने अंपायरिंग और अनूप कुमार शर्मा व प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की। प्रतियोगिता में गुरुवार को मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन व क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के बीच खिताबी मुकाबला प्रात: नौ बजे से खेला जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...