(कौशांबी)अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की किया प्रेरित

  • 21-Nov-24 12:00 AM

सैनी, कौशाम्बी 21 नवंबर (आरएनएस )। विकास खंड कड़ा के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी के शिक्षकों ने 25 व 26 नवंबर को प्रस्तावित नैट परीक्षा के मद्देनजर स्कूल में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के लिए घर घर जाकर छात्रों के अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें परीक्षा की उपयोगिता के संबंध में विस्तृत रूप से बताते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षिका माया सिंह व बीरेंद्र कुमार ने उन छात्रों के अभिभावकों को विशेष जोर दिया जिनके बच्चे पिछले दो माह में स्कूल कम आए। उन्हें सूचनार्थ स्वरूप एक आग्रह पत्र इस रूप में रिसीव कराया गया कि आपका बच्चा स्कूल कम आ रहा जिसके फलस्वरूप उसके पठन पाठन में समस्या उत्पन्न हो रहीं है। इन परिस्थितियों में आप अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजना सुनिश्चित करें जिससे बच्चे की शिक्षण व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment