(कौशांबी)उच्च प्राथमिक विद्यालय खोरा में मनाई गई सरदार बल्लभ भाई की जयंती
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कौशाम्बी। उच्च प्राथमिक विद्यालय खोरा में बड़े उत्साह एवम हर्षोल्लास के साथ सरदार बल्लभ भाई की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर एकता एवम अखंडता की शपथ दिलाई गई फिर रन फॉर यूनिटी रेस का आयोजन किया गया। जिसमे सचिन प्रथम स्थान जूनियर में बालक वर्ग व बालिका वर्ग में नंदिनी प्रथम स्थान प्राप्त की है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरषक प्रयास करूंगा इसी कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक विनोद श्रीवास्तव ने यह भी सब बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म सन 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में हुआ था और सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से लोकप्रिय थे एक भारतीय वकील और प्रभावशाली नेता थे यह भी बताएं कि सरदार वल्लभभाई पटेल 1947 से 1950 तक भारत के उप प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता था सन 2014 में भारत सरकार ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। इस अवसर प्रधानाध्यापक विनोद श्रीवास्तव ने एकता के महत्त्व पर प्रकाश डाला सभी शिक्षक शिक्षामित्र तथा छात्र उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...