(कौशांबी)उप मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमी तीर्थ राज सिंह को कुंभ मेले में किया सम्मानित
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
चायल, (कौशाम्बी) 19 जनवरी (आरएनएस)। स्थानीय तहसील के युवा उद्यमी को प्रयागराज कुंभ में शनिवार को आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्मानित किया है। यह सम्मान उद्योग नीति के अंतर्गत प्रदेश में इकाई की स्थापना कर निवेश करने और रोजगार के नये अवसर सृजन करने के क्षेत्र में दिया गया है। पुरस्कार के लिए युवा उद्यमी को उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से समर्थित किया गया था। बेनीराम कटरा (कटैनी) निवासी तीर्थराज सिंह पांच साल से फ्रेंड्स एसोशिएट्स के नाम से इकाई स्थापित कर दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं। इसके लिए जनपद के 150 गांव में दुग्ध समितियां खोल कर पशुपालको से दूध खरीद कर फैक्टरी में लाया जाता है। फैक्टरी में नांदुल डेयरी ब्रांड से दूध, दही, छाछ, घी और पनीर का उत्पादन कर पैकिंग कर प्रयागराज, मिर्जापुर, अयोध्या, गोरखपुर और लखनऊ समेत 10 जनपद में आपूर्ति किया जा रहा है। क्षेत्र में इकाई स्थापित होने से दूध उत्पादन का पशुपालको को अच्छा मूल्य प्राप्त होने के आलावा फैक्टरी में क्वाल्टी मैनेजर समेत 35 युवाओं को रोजगार मिला हुआ है। तीर्थराज को सम्मानित किये जाने पर समारोह में मौजूद उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डा. विजय बहादुर द्विवेदी, उपनिदेशक डा. एस के चौहान ने बधाई दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...