क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
सुनी लोगो की समस्याएं,अधिकारियो को दिए निर्देशकौशाम्बी। मिशन शक्ति के तहत जनपद में कक्षा 9 की छात्रा को दो घंटे का डीएम बनाया गया। जिलाधिकारी कौशांबी की कुर्सी पर बैठ कर काजल ने जनसुनवाई करते हुए समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी छात्रा काजल के आदेश का अनुपालन कराते दिखे। बाकी अफसर भी बगल में कुर्सी लगा कर बैठे रहे। डीएम मधुसूदन हुल्गी के मुताबिक नवरात्रि के खास पर्व पर नारी शक्ति मे आत्मविश्वास पैदा करने के लिए यह कदम उठाया गया। डीएम की कुर्सी पर बैठी छात्रा काजल ने भविष्य मे आईपीएस बनने का सपना संजोए है।विकास खंड सिराथू के भीखमपुर गांव के राजाराम की पुत्री काजल कसिया पश्चिम में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा है। काजल कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में बतौर डीएम की कुर्सी पर बैठी। इस दौरान काजल ने जनसुनवाई की, और फरियादियो की समस्या का निस्तारण किया। बतौर डीएम काजल ने एक दर्जन से अधिक शिकायती पत्र का अवलोकन किया। इस दौरान काजल ने मौजूदा डीएम की मदद से आधा दर्जन शिकायती पत्र का तत्काल निस्तारण किया। वही एक छात्र निवास की समस्या लेकर आया, इस समस्या को काजल ने कुछ ही मिनटों मे दूर कर दिया। बतौर डीएम काजल ने समस्याओं को सुनते हुए किस प्रकार से जिलाधिकारी के पद का निर्वहन किया जाता है, इसकी सीख ली। प्रतीकात्मक रूप से दो घंटे की जिलाधिकारी बनी काजल ने बताया कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करके भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बनना चाहती है। डीएम की कुर्सी पर बैठ कर बहुत खुशी मिली। छात्रा के मुताबिक उसे जो गौरव आज डीएम की कुर्सी पर बैठ कर हासिल हुआ है वह जीवन भर नहीं भूल सकती है। इससे बाकी छात्रों को भी सीख लेने की जरूरत है और शिक्षा के महत्व को बताते हुए इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि नवरात्रि के खास पर्व व मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत गल्र्स स्टूडेंट्स मे आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए आज यह कदम उठाया गया है। इससे अन्य बेटियाँ सबक के तौर पर लेकर अपने जीवन के उदेश्य को पूरा करने को आगे बढ़े। उन्होने 2 घंटे की डीएम काजल की उज्ज्वल भविष्य की कमाना कर उसका उत्साह वर्धन किया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies